मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : - मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें.

इस योजना का लाभ केवल 12th पास लड़कियां ही ले सकती है ,जिनहोने अभी -अभी 12वीं  में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है वो ही छात्राएँ आवेदन कर सकती है। 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2020 ...Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana | Apply Online

*ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश |  
1.फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है
  [ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें  ]👈👈👈
2. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें

 |[ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें  ].👈👈👈
3.  अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से 
संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |  
4. एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |  
5. आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
Kanya Utthan Yojana कन्या उत्थान योजना for Android ...👈👈👈
Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। 
(निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। 
(निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही
  अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
Residential Certificate      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही
  अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही
  अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की
  PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
 
6.आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद 
आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा|
अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |
केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा|





https://clnk.in/lMiP

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Watch "SHAKUNTLA DEVI" - The Human Computer

BSEB Bihar Board Matric(10th)Model Set 2021