B.S.E.B(बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने स्थगित की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा,

 BSEB Board: Exam Date, Result, Admit Card, Syllabus & Question Paper

बिहार विद्यालय  परीक्षा समिति की ओर से 07 नवंबर को आयोजित की जाने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 को स्थगित कर  दिया गया  है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा समिति की ओर से बाद में की जाएगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 7 नवंबर को होने वाली एसटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की  तिथि बाद में जारी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

Watch "SHAKUNTLA DEVI" - The Human Computer

BSEB Bihar Board Matric(10th)Model Set 2021