L.N.M.U(Darbhanga) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खुलने को लेकर असमंजस

 


Welcome to the official website of Lalit Narayan Mithila ...ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सोमवार को तो नहीं ही खुला, मंगलवार से भी खुलने के मामले में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन को ऊपर के निर्देश की प्रतीक्षा है। पहले लॉकडाउन के 14 अप्रैल को समाप्त होने और 15 अप्रैल से दूसरे लॉकडाउन के शुरू होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय कार्यालय से उपस्थिति की छूट देते हुए घर से काम करने का निर्देश अपने शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया था। इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव ने जारी कर दी थी। प्रधानमंत्री के संबोधन में 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर सशर्त सीमित छूट देने और बिहार में सरकारी कार्यालयों के खुलने की बात होने के बाद लोगों की अपेक्षा थी कि विश्वविद्यालय कार्यालय भी खुलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संपर्क करने पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि अभी लॉकडाउन जारी है और राजभवन या राज्य सरकार से कार्यालय खोलने के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है। अतः ऊपर के निर्देश की प्रतीक्षा है।

Comments

Popular posts from this blog

BSEB Bihar Board Matric(10th)Model Set 2021

Watch "SHAKUNTLA DEVI" - The Human Computer