मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : - मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें.
इस योजना का लाभ केवल 12th पास लड़कियां ही ले सकती है ,जिनहोने अभी -अभी 12वीं में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है वो ही छात्राएँ आवेदन कर सकती है। *ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश | 1.फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है [ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें ] 👈👈👈 2. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें | [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें ]. 👈👈👈 3. अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है | 4. एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा | 5. आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज Kanya Utthan Yojana कन्या उत्थान योजना for Android ...👈👈👈 Photo of Student [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)] Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 p...